Mamata Banerjee Car Accident : सड़क हादसे में ममता बनर्जी बुरी तरह जख्मी, सिर में लगी चोट, कोलकाता लौटने के दौरान हुआ हादसा

Edited By:  |
Mamta Banerjee badly injured in road accident Mamta Banerjee badly injured in road accident

Mamata Banerjee Car Accident :इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गयी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण ममता बनर्जी की कार एक्सीडेंट हुआ है।


ममता बनर्जी के सिर में लगी गंभीर चोट

ममता बनर्जी को वर्धमान से कोलकाता लौटने के वक्त चोट लगी है। मुख्यमंत्री को यह चोट उस वक्त लगी, जब उनके काफिले की कार एक्सीडेंट का शिकार हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के सिर में चोट आई। ममता बनर्जी राज्य के पूर्वी और पश्विमी बर्धमान जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं।


कोलकाता लौटने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी में सामने आया है कि बारिश के चलते ममता बनर्जी सड़क के रास्ते कोलकाता लौट रही थीं। रास्ते में विजबिलिटी कम होने और फॉग के कारण दुर्घटना हुई। कार के ब्रेक लगाने पर मुख्यमंत्री को सिर में चोट लगी।