BIG NEWS : सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़, होने वाला है कुछ बड़ा, यहां जानिए पूरा डिटेल
![New twist in Sushant Singh Rajput case](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/15-Feb/CoverImage/COimg08854d54b2844e3a9b7684310b4367ff14.jpg)
![New twist in Sushant Singh Rajput case](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/15-Feb/CoverImage/COimg08854d54b2844e3a9b7684310b4367ff14.jpg)
PATNA :बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गहन जांच की मांग की गई है।
सुशांत के पिता को न्याय की उम्मीद
इस सुनवाई से पहले पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कुछ बड़ा निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है। सुशांत के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि यह एक साजिश थी।
उन्होंने मुंबई में बीजेपी सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि सही फैसला और निष्कर्ष आएगा। मामला कोर्ट में है तो कुछ जरूर सामने आएगा।
क्या है जनहित याचिका?
‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने यह जनहित याचिका दायर की है। इसमें CBI से इन मामलों में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की मांग की गई है। याचिका में अदालत से CBI को इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। वहीं, आदित्य ठाकरे के सवाल पर सुशांत के पिता ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी लेकिन मामला न्यायालय में है तो कुछ ना कुछ आवश्यक सामने आएगा. फिलहाल इस मामले में बोलना ठीक नहीं है।
फिलहाल अब सभी की निगाहें 19 फरवरी की सुनवाई पर टिकी हैं। क्या इस मामले में कोई नया मोड़ आएगा? क्या सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की गुत्थी सुलझेगी? यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन सुशांत के पिता को अब भी न्याय की उम्मीद है।