Land For Job Scam : तेजस्वी यादव पर ED ने ठोका ताबड़तोड़ सवाल, 8 घंटे किया अधिकारियों का सामना

Edited By:  |
 land for job scam ED questions Tejashwi Yadav, confronts officials for 8 hours  land for job scam ED questions Tejashwi Yadav, confronts officials for 8 hours

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ किया। पूछताछ के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले तो ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अपना कॉन्फिडेंस दिखाया।


जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 8 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे लालू प्रसाद के मुकाबले अधिक प्रश्न पूछे। 65 से अधिक प्रश्न पूछे जाने की जानकारी मिली है, इनमें उनके नाम से दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े अधिकतर सवाल शामिल थे। अधिकतर सवालों पर तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की। कुछ के जवाब घुमा-फिरा कर दिए।


गौरतलब है कि 29 जनवरी को उनके पिता लालू प्रसाद से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। उनकी तुलना में इनसे अधिक सवाल पूछे गए। ये सवालों के जवाब भी जल्द दे रहे थे। पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान उन्हें नाश्ता, चाय-कॉफी से लेकर दोपहर का खाना और शाम का नाश्ता तक कराया गया। बीच में आराम करने का भी ऑफर किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।


जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी यादव से पूछा गया कि वर्तमान में उनकी आय का साधन क्या है। महीने की आमदनी कितनी है। जब वे नाबालिग थे, निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए। उनके बालिग होने पर भी वे इस कंपनी में बने रहे। वे बताएं कि यह कंपनी क्या काम करती है, इसका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपये के आसपास होते हुए भी इसका कार्यालय दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में कैसे स्थित है। इस बंगले को कैसे और किससे खरीदा गया था। इसे खरीदने के लिए पैसे कहां से लाए गए थे। इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक है।