JHARKHAND NEWS : DIG सह रांची SSP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश
रांची: DIGसह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने नये साल में अधिकारियों के साथ पहली क्राइम मीटिंग की. बैठक के दौरान एसएसपी ने अपने पुलिस अधिकारियों को दो टूट निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी लापरवाही करेगा या भ्रष्टाचार में लिप्त रहेगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी यहां तकFIRदर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी के क्राइम मीटिंग के दौरान शहर और ग्रामीण इलाके के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एसएसपी ने अपने थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई गरीब और आम व्यक्ति थाना पहुंचता है तो उसके आवेदन को ना सिर्फ सुना जाए बल्कि ईमानदारी से कार्रवाई शुरू की जाय. थाना प्रभारी के कामकाज की समीक्षा करने को लेकर प्रत्येक महीने एसएसपी अलग अलग थाना में समीक्षा करेंगे ताकि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए. इस समीक्षा का उद्देश्य लंबित कांड के उद्भेदन और अपराधियों पर कार्रवाई तेजी से शुरू की जा सके.
जिले के थानों में भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर एसएसपी अब शख्त नजर आ रहे हैं. इसको लेकर थाना प्रभारियों को पहले ही अलर्ट किया जा रहा है और दिशा निर्देश दिया गया है कि अगर कोई अधिकारी थाना स्तर पर पैसे की लेन देन कर केस मैनेज करने की कोशिश करता है या फिर कार्यशैली पर सवाल उठाए जाते हैं तो रांची एसएसपी के द्वारा औचक जांच कराई जाएगी जो एसीबी की तर्ज पर होगी और पकड़े जाने परFIRदर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. थाना स्तर पर भ्रष्टाचार से मुक्त करने को लेकर विशेष पहल की शुरुआत की जा रही है.
क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने जन संवाद कार्यक्रम के द्वारा आए गए आवेदनों पर भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक का सीधा उद्येश्य आम जनता को पुलिसिंग से फायदा मिल सके. इस पर ज्यादातर दिशा निर्देश दिया गया है. पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम हो. इसको लेकर भी थाना प्रभारी को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--