JHARKHAND NEWS : 26 जुलाई से शुरु होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार कई बिल लाने की तैयारी में

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची :झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. कैबिनेट के प्रस्ताव पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से होगी. मानसून सत्र के दौरान 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 29 जुलाई को विधानसभा में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और पारित किया जाएगा. मानसून सत्र इस कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बुलाए गये इस सत्र में सरकार कई बिल लाने की तैयारी में है. पिछले साल मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चला था. लेकिन इस बार 26 जुलाई से 2 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा.