JHARKHAND NEWS : नकली नोटों के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
RANCHI : रांची पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली में की गई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों की आपूर्ति कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की और तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम साहिल कुमार उर्फ करण, मो. सबिर उर्फ राजा और अब्बु हुजैफा उर्फ अफरिदी उर्फ आर्यन हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 500 रुपये के असली नोट के साथ 500 रुपये के 998 नकली नोट बरामद किए, जो लगभग चार लाख 99 हजार 800 रुपये के बराबर हैं। इसके अलावा, एक बाइक और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं, जो पिछले एक साल से नकली नोटों का कारोबार चला रहे थे। इस गिरोह में राजधानी रांची के कई लोग शामिल हैं। पुलिस अब गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है। पुलिस टीम को इस सफलता में एसआई मुकेश कुमार उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार साह, आरक्षी सूरज खाडिया और सुशील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रांची पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से शहर में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और नकली नोटों के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे नकली नोटों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करते हैं, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।