JHARKHAND NEWS : बरसोल थाना पुलिस ने यात्री बस से 8 किलो गांजा बरामद किया, कंडक्टर गिरफ्तार

Edited By:  |
JHARKHAND NEWS JHARKHAND NEWS

DESK : जमशेदपुर के बरसोल थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस से 8 किलो गांजा बरामद किया है, जिसका अनुमानित मूल्य डेढ़ लाख रुपये के करीब है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और गुप्त सूचना पर आधारित थी, जिससे नशे के कारोबार पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से पश्चिम बंगाल जा रही एक यात्री बस में गांजे की तस्करी हो रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और बस का पीछा शुरू किया। हालांकि, बस चालक को पुलिस की योजना की भनक लग गई और उसने कच्चे रास्ते से बस को ले जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बरसोल थाना क्षेत्र में बस को रोक लिया गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने बस से 8 किलो गांजा बरामद किया। जांच में यह भी सामने आया कि गांजा तस्करी में बस के कंडक्टर जयंत दास की मिलीभगत थी। पुलिस ने कंडक्टर जयंत दास को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की गहनता से जांच जारी है। एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा और इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और भी सख्त करेगी, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।यह सफलता पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यह संदेश जाता है कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।