JHARKHAND NEWS : इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड में शैक्षणिक वर्ष-2025 में दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड में प्रवेश प्रॉस्पेक्टस2025मंगलवार को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा और इक्फ़ाई ग्रुप इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट (IGID),हैदराबाद के वाईस प्रेजिडेंट श्रीकांत पोथुरी द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जारी किया गया.

मीडिया और प्रेस को संबोधित करते हुएविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा ने कहा किहमारा विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी,नवाचार,अनुसंधान,कानूनी प्रथाओं,अतिरिक्त सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों आदि जैसे सभी क्षेत्रों में छात्रों को तैयार करने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है ताकि वे अपने नियमित शैक्षणिक प्रदर्शन के अलावा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें. हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शैक्षणिक वर्ष-2025में कानून,वाणिज्य,अर्थशास्त्र और भाषा के क्षेत्र में कई नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड को करियर-केंद्रित,पेशेवर रूप से क्यूरेट किए गए3-4साल के बी.कॉम (आईटी और एनालिटिक्स), 4साल के बी.कॉम (ऑनर्स) और4साल के बी.कॉम (ऑनर्स विद रिसर्च) कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में कला स्नातक (ऑनर्स विद रिसर्च) मानविकी और सामाजिक विज्ञान के गहन ज्ञान और व्यापक समझ प्रदान करने के उद्देश्य से पेश किया जाएगा. इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड का इक्फ़ाई लॉ स्कूल एक/दो साल का एलएलएम कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जिसमें अभिनव पाठ्यक्रम और परियोजनाओं और इंटर्नशिप के माध्यम से व्यापक व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ सैद्धांतिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है. लॉ स्कूल आपराधिक कानून,कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक कानून और आईपीआर में एलएलएम किया जाएगा.

इक्फ़ाई समूह सूचना विभाग (आईजीआईडी) के वाईस प्रेजिडेंट श्रीकांत पोथुरी ने छात्रों को इक्फ़ाई समूह द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति और उत्कृष्ट प्लेसमेंट अवसरों की सहायता के बारे में बताया. उन्होंने इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों जैसे मेरिट छात्रवृत्ति,अर्ली बर्ड छात्रवृत्ति,और बी.टेक. का विकल्प चुनने वाले मेधावी छात्रों को “100%पूर्ण छात्रवृत्ति” देने पर जोर दिया.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ.) जे बी पटनायक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा ने शैक्षणिक वर्ष-2025में प्रवेश के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी करने के बारे में7जनवरी 2025को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और प्रेस के समक्ष उपरोक्त जानकारी प्रस्तुत की.