JHARKHAND ELECTION 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर रांची में हुई हाई लेवल मीटिंग

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.रांची, गुमला और बोकारो में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर सीनियरआईपीएस ऑफिसर को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. रांची में प्रधानमंत्री का रोड शो कार्यक्रम है. इसको लेकर एक हाई लेवल मीटिंग और ग्राउंड लेवल निरीक्षण भी अधिकारियों के द्वारा किया गया.

पीएम नरेंद्र मोदी 10 नवम्बर को रांची के ओटीजी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहे तक रोड शो करेंगे. ये पूरा इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं. खास तौर से अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाई ओवर भी है,जिस कारण फ्लाईओवर और इलाके की ऊंची इमारतों पर भी पुलिस कर्मियों की पैनी निगाह होगी तो वहीं सुरखी के लिहाज से भी काफी व्यापक तैयारियां की गई है. 19 आईपीएस के साथ कई डीएसपी और 04 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं एसपीजी भी इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा निर्देश पुलिस कर्मियों को दे रही है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही न हो.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--