JHARKHAND ELECTION 2024 : प्रथम चरण के 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, दूसरे फेज के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रथम चरण के43विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल683उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या609है. महिला उम्मीदवार73हैं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर हैं.

सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि कुल683प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से87उम्मीदवार हैं,जिनमें75पुरुष और12महिला हैं. उसी तरह मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय झारखंड की पार्टियों ने कुल32उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें28पुरुष और4महिलाएं हैं. दूसरे राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टियों ने42लोगों को प्रत्याशी बनाया है. उनमें39पुरुष और3महिलाएं हैं. वहीं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने कुल188प्रत्याशी दिये हैं. इनमें168पुरुष और20महिलाएं हैं. प्रथम चरण के चुनाव में कुल334प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनमें299पुरुष और34महिलाएं शामिल हैं. वह शुक्रवार को निर्वाचन सदन,धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र,निष्पक्ष और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है. इसी के तहत राज्य से जुड़ती दूसरे राज्यों की सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर लगातार चेकिंग की जा रही है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल135.70करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल24प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---