JHARKHAND ELECTION 2024 : रांची के सिल्ली एवं खिजरी सीट पर नाम वापसी का समय पूर्ण , सिल्ली से 15 व खिजरी से 20 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में रांची जिलेके दो विधानसभा क्षेत्र सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी का समय पूर्ण होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और चुनाव चिह्न उपलब्ध कराया गया. इस दौरान किसी को कैंची तो किसी को गैस चूल्हा के साथ अलमारी पर बल्लेबाज भी मैदान में हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त,रांची वरुण रंजन ने सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी का समय पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सिल्ली से15एवं खिजरी से20अभ्यर्थी हैं. नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा तक किसी भी अभ्यर्थियों द्वारा दोनों ही विधानसभा क्षेत्र से नाम वापस नहीं लिया गया. इस दौरान सिल्ली एवं खिजरी के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों और उन्हें आवंटित चुनाव चिन्ह के संबंध में जानकारी दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव2024में दूसरे चरण के मतदान के लिए सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जा रहा है. संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अभ्यर्थियों की उपस्थिति में चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य किया. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से15और खिजरी विधानसभा क्षेत्र से20अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---