JHARKHAND ELECTION 2024 : द्वितीय चरण के अंतर्गत 61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का 1st Supplementary Randomization संपन्न
रांची:समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थितNICमें शनिवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन एवं सामान्य प्रेक्षक अमित राय चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के समक्ष विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का 1st Supplementary Randomizationसंपन्न किया गया.
इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली सह अपर समाहर्ता रांची, रामनारायण सिंह,EVMनोडल पदाधिकारी रांची,रविशंकर मिश्रा,जिला विज्ञान पदाधिकारी रांची,राजीव कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. आगामी 20 नवंबरको सिली में मतदान होना है.
गौरतलब है कि रांची जिले की 5 सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हो चुकी है. अब दूसरे चरण में 20 नवंबर को सिल्ली और खिजरी सीट के लिए वोटिंग होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर रांची जिला प्रशासन अंतिम रुप दे रहा है.