JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने BIT मेसरा में छात्रों से कहा, आपकी डिग्री केवल एक प्रमाण-पत्र नहीं, बल्कि यह संकल्प प्रतीक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को बीआईटी मेसरा के 34 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. समारोह में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के चांसलर डॉ. बी.एन. सुरेश जी, संस्थान के अध्यक्ष सी. के. बिरला जी, कुलपति, बी.आई.टी. मेसरा प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना, कुलसचिव डॉ. संदीप दत्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर बीआईटी मेसरा के अलग अलग संकाय के टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल समेत कुल 2715 डिग्रियां प्रदान की गई.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने बीआईटी मेसरा में आयोजित समारोह में कहा कि ऐतिहासिक34वें दीक्षांत समारोह में आप सभी के मध्य सम्मिलित होकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है.यह अवसर आप सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों लिए एक विशेष उपलब्धि का प्रतीक है. आप सबने यहाँ न केवल शिक्षा प्राप्त की है,बल्कि आत्मनिर्भरता,समर्पण और अनुशासन की अद्भुत यात्रा भी पूर्ण की है. मैं आज आप सभी के साथ आपके अभिभावकों और आपको मार्गदर्शन प्रदान करने वाले इस संस्थान के समर्पित संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूँ. प्रिय विद्यार्थियों,आज का यह दीक्षांत समारोह शिक्षा का समापन नहीं,बल्कि आपके जीवन की एक नई शुरुआत है. यह आपने ज्ञान और संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आपकी डिग्री केवल एक प्रमाण-पत्र नहीं है,बल्कि यह संकल्प प्रतीक है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--