JHARKHAND ELECTION 2024 : झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग शुरु, 528 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
रांची : झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर हो रही है. आज 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इसमें झामुमो के प्रत्याशी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी शामिल हैं. 472 पुरुष, 55 महिलाएं, एक ट्रांसजेंडर- चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1.23 करोड़ मतदाता वोट देने के लिए पात्र हैं. CM हेमंत सोरेन और BJP प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गज चुनावी मैदन में हैं. 14,218 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होना है. 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था.
आजसंथाल परगना की18सीट पर मतदान होगा.उत्तरी छोटानागपुर की18सीट पर वोटिंग होगी.वहींदक्षिणी छोटानागपुर की2सीट पर मतदान होगा.हेमंत सोरेन बरहेट से जेएमएम उम्मीदवार हैं.वहींबाबूलाल मरांडी धनवार से बीजेपी प्रत्याशी हैं.रवीन्द्र नाथ महतो नाला से जेएमएम उम्मीदवार हैं.कल्पना सोरेन गांडेय से जेएमएम उम्मीदवार हैं. सीता सोरेन जामताड़ा से बीजेपी प्रत्याशी हैं.इरफान अंसारी जामताड़ा से जेएमएम उम्मीदवार हैं.सुदेश महतो सिल्ली से आजस उम्मीदवार हैं. झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं.झरिया से रागिनी सिंह बीजेपी की प्रत्याशी हैं.लुईस मरांडी जामा से जेएमएम प्रत्याशी हैं. जामा से रवीन्द्र पांडेय बीजेपी उम्मीदवार हैं.महेशपुर से स्टीफन मरांडी जेएमएम प्रत्याशी हैं. बगोदर से विनोद सिंहCPI-MLउम्मीदवार हैं.