JHARKHAND ELECTION 2024 : रांची जिले के 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने आज रवाना होगी पोलिंग पार्टिंयां

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव2024में रांची जिला अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए13नवंबर2024को वोट डाले जाएंगे. विधानसभा क्षेत्र तमाड़,रांची,हटिया,कांके और मांडर के लिए पोलिंग पार्टियों को आज यानि12नवंबर2024को रवाना किया जाएगा.

पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है,जो समाहरणालय,ब्लॉक-Bस्थित कमरा संख्या505में क्रियाशील रहेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त,रांची वरुण रंजन द्वारा कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों की दिनांक11नवंबर2024को ब्रीफिंग की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों को मॉनिटरिंग के लिए कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए. मतदान के दिन मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक40बूथ पर दो-दो लोगों की टीम बनाई गई है.

इस दौरान नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त,रांची दिनेश कुमार यादव द्वारा भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--