JHARKHAND CHUNAV : CEO ने कहा, पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत ससमय सम्पन्न कराया जाए

Edited By:  |
jharkhand chunav jharkhand chunav

रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इस हेतु जिलों में सुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने के अर्हता रखने वाले मतदाताओं तक इससे संबंधित फॉर्म ससमय पहुंचाए जा रहे हैं. पोस्टल बैलेट से प्राप्त आवेदनों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय राँची स्थित एक्सचेंज सेंटर में जिलों द्वारा आदान प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन करते हुए ससमय सम्पन्न कराया जाए. वह आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से पोस्टल बैलेट के माध्यम से चल रही मतदान प्रक्रिया की ऑनलाइन समीक्षा कर रहे थे.

विधानसभा निर्वाचन2024में कुल चार कैटेगरी के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें अबसेंटी वोटर की श्रेणी में आने वाले वैसे85वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाता जो होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उनके लिए कुल5,716 फॉर्म12Dके माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं,जिसमें से3,738पोस्टल बैलेट निर्गत करते हुए,अब तक2922मतदाताओं को होम वोटिंग करा ली गई है,शेष फॉर्म प्रक्रियाधीन है. वहीं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के अब तक कुल8,812फॉर्म12Dप्राप्त हुए हैं जिसमें2,888पोस्टल बैलेट निर्गत करने के उपरांत अब तक460मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है, शेष प्रक्रियाधीन है. चुनाव कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को कुल2,02,271फॉर्म12प्राप्त हुए जिनमें से1,13,588पोस्टल बैलेट निर्गत किए गए हैं, 52,186मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है एवं शेष प्रक्रियाधीन हैं. वहीं सर्विस वोटर के रूप में कुल44,015मतदाता चिह्नित है जिनका वोटिंग हेतु इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट ट्रांसमिट कर दिया गया है. इस प्रकार अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु कुल2,60,814आवेदन प्राप्त हो चुके हैं एवं पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है.

के रवि कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए होम वोटिंग एवं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु10नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित है एवं मतदान कार्य में लगे मतदाताओं के लिए11नवंबर एवं बचे हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाताओं के लिए12नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. वहीं दूसरे चरण के लिए होम वोटिंग हेतु17नवंबर,अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए16नवंबर एवं मतदान कार्य में लगे मतदाताओं के लिए18नवम्बर एवं बचे हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाताओं के लिए19नवंबर तक कि अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

ज्ञातव्य है कि विधानसभा निर्वाचन2004में पोस्टल बैलेट से मतदान का आंकड़ा क्रमशः274,वर्ष2009में2,262,वर्ष2014में21,675,वर्ष2019में45,918एवं2024के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा1,81,603था . के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन2024में2लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से मतदान होने की संभावना है जो विगत में हुए मतदान से अधिक है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सिद्धांत “कोई भी मतदाता छुटे नहीं” को पूरा करने के उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं. पोस्टल बैलेट से मतदान की अर्हता रखने वाले सभी मतदाताओं के लिए इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जिसके कारण ही इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा,राज्य पुलिस पोस्टल बैलेट नोडल पदाधिकारी के. कन्निया सहित पोस्टल बैलेट सेल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--