JHARKHAND CHUNAV : भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस ने अपने किये वादों को नहीं किया पूरा

Edited By:  |
jharkhand chunav jharkhand chunav

रांची: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को भाजपा मीडिया सेंटर,रांची में प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह प्रभारी अशोक बड़ाइक मौजूद रहे. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की कथनी और करनी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि,कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटी देकर हिमाचल में सत्ता हासिल की. अब अपने किए गए वादों और गारंटी के विपरीत काम करना शुरु कर दिया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने10गांरटी दी थी,लेकिन दो साल हो गए हैं, अभी तक कंग्रेस ने अपनी एक भी गांरटी पूरी नहीं की है,उनकी सारी गारंटी धरी की धरी रह गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जो वादे किए थे,अब वैसे ही वादों को झारखड में दोहराया जा रहा है.

उन्होंने कांग्रेस के वादों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, 18से60साल की महिलाओं को1500रुपए हर महीने देने का वादा किया था. लेकिन हिमाचल प्रदेश में2साल बीत गए महिलाओं-बहनों से जो वादा किया था उनको1500सौ रुपये हर महीने नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि5साल में5लाख युवाओं को नौकरियां देंगे,हर साल1लाख नौकरियां दी जाएगी. लेकिन सत्ता में आते ही नौकरी देने की बजाय पद ही खत्म कर दिए गए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने300यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था,लेकिन भाजपा की सरकार जो125यूनिट बिजली मुफ्त दे रही थी उसको भी बंद कर दिया है. कांग्रेस ने वादा किया था,गाय का दूध80रुपए और भैंस का दूध100रुपए प्रति लीटर खरीदेंगे,लेकिन सरकार बनने के बाद मुकर गए. कांग्रेस की सरकार के हिमाचल प्रदेश में2साल पूरे होने वाले हैं,लोन पर लोन लिए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. ऐसा हिमाचल प्रदेश में पहली बार हुआ है,कांग्रेस की झुठी गारंटी अब पूरे देश में उजागर हो चुकी है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र जाकर कह रहे हैं कि हिमाचल में हमने सारी गारंटी पूरी की है,लेकिन वहां कोई बदलाव नहीं हुआ. झारखंड में भी कांग्रेस के नेता प्रचार के दौरान बोल रहे हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश में अपनी सभी गारंटी पूरी की है. कांग्रेस ने हरियाणा में भी झूठे वादे करके सत्ता में आने की कोशिश की,लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. जो हालात हिमाचल के कांग्रेस सरकार ने किए वो कम से कम झारखंड में न हो यह हम जनता से निवेदन है. झारखंड में जो गठबंधन की सरकार चल रही है,उसके भ्रष्टाचार के उदाहरण पूरे देश में दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि350करोड़ रुपए एक सांसद के घर से और अन्य अधिकारियों के घर से पैसे बरामद होना,सत्ता में रहते एक मुख्यमंत्री का जेल चले जाना और फिर बाहर आकर जनता से सरकार बनाने की अपील करता है. लेकिन झारखंड की जनता ने तय कर लिया है,प्रदेश में एनडीए-भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है,उसको लेकर सरकार बनते ही उचित फैसले लिए जाएंगे. लेकिन इंडी गठबंधन घुसपैठियों को लेकर सारी सुविधाएं देने की बात कर रहे हैं. झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार बनने जा रही है.

संबोधन के पूर्व जयराम ठाकुर ने मीडिया साथियों के समक्ष प्रोजेक्टर द्वारा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों को दिखाया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--