JHARKHAND NEWS : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर JBKSS की बैठक

Edited By:  |
JBKSS preparation for assembly election 2024 JBKSS preparation for assembly election 2024

चंदनकियारी: मानटांड गांव में झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गयी. नरेश रजवार के नेतृत्व में ये बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो मौजूद रहे. जहां बीजेपी एवं आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को जयराम महतो ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. बैठक के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने जयराम महतो से अपील की कि चंदनकियारी विधानसभा में एक अच्छे और इमानदार प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक हारूं रजवार के भतीजे नरेश रजवार को मौका दिया जाए. वहीं, जयराम महतो ने कहा कि चंदनकियारी में जनता के बीच जाकर चौपाल में वो प्रत्याशी की घोषणा करेंगे. हालांकि उन्होने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए.