रांची में जल सहियाओं का आक्रोश : पहले मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च, फिर राजभवन के पास सभा और धरना, जानिये मांगें

Edited By:  |
Reported By:
 Jal Sahiyas anger in Ranchi  Jal Sahiyas anger in Ranchi

रांची : झारखंड में जल सहिआओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में सहियाओं ने राजभवन मार्च निकाली और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य से हजारों की संख्या में आई जल सहिया मोरहाबादी मैदान में जुटी. और यहां से राजभवन के समीप तक रैली निकाली. राजभवन के समीप पहुंचते ही ये रैली धरना और सभा में तब्दील हो गई.

प्रदर्शन कर रही जल सहियाओं का कहना है कि न्यूनतम लागू मानदेय 1000 को बढ़ाने के बजाय उसे घटाते हुए प्रोत्साहन राशि में तब्दील कर दिया गया. और यह भी प्रोत्साहन राशि जलसहिया को नहीं मिल पा रहा है. हमारी मांगें हैं कि मानदेय की राशि को एक हजार से बढ़ाकर 18 हजार की जाये. साथ ही आंदोलन कर रही जल सहियाओं ने जमीनी स्तर पर काम करने के लिये ड्रेस, मोबाइल और टैब उपलब्ध कराने की मांग की. मांगें नहीं मानने पर आंदोलन और तेज करने और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. जल सहियाओं का कहना है कि आर्थिक स्थिति ठिक नहीं रहने की वजह से घर चलाने में दिक्कत हो रहा. बच्चों की पढ़ाई का खर्च तक वहन नहीं कर पा रही हैं.