BIG NEWS : पूर्णिया पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, पूर्व महापौर के घर की भीषण चोरी, 70 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ
PURNIA :पूर्णिया जिला आजकल चोरी, लूट और डकैती के लिए जाना जा रहा है। तानिष्क शोरूम लूट कांड का अभी तक पुलिस सही से खुलासा भी नहीं कर पायी है कि पूर्व महापौर सविता देवी के घर में 60 से 70 लाख की चोरी हो गयी है। इस घटना के बाद पूर्णिया पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
पूर्णिया पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती
गौरतलब है कि जिले में लगातार आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। ताजा मामला के हाट थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से जुड़ा हुआ है, जहां चोरों ने पूर्व महापौर के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। परिवार के सदस्य ने बताया कि परिवार में किसी की मौत हो गई थी, उसी के दाह संस्कार में सभी लोग गए हुए थे। जब वे सुबह लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।
सोने-चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार
इसके बाद जब सभी रूम की तलाशी ली गई तो पता चला कि सोने-चांदी के सभी जेवरात चोर लेकर फरार हो गए हैं। चोरी हुई सामान की कीमत लगभग 50 लाख के करीब बतायी जा रही है। घर के सदस्यों की माने तो घर में लगे CCTV के डीवीआर भी चोर लेकर फरार हो गये हैं।
पूर्व महापौर सविता देवी ने थाना में आवेदन देते हुए शक जताया है कि बगल में बसे झोपड़पट्टी और शिव धाम में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है लिहाजा उन जगहों पर छापेमारी कर इस घटना का खुलासा जरूर हो सकता है।