होली की खुशी गम में बदला : गोड्डा में स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से 2 युवकों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
holi ki khushi gam mai badla holi ki khushi gam mai badla

गोड्डा : बड़ी खबर झारखंड के गोड्डा जिला की जहां मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया में होली खेलने के बाद नहाने के दौरान पोखर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची. और शव को गोड्डा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के रेशम नगरी भगैया गांव में होली खेलकर पोखर में स्नान करते वक्त डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में होली का हर्षोल्लास पल भर में गम में बदल गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को होली खेलने के उपरांत गांव के कुछ लड़के, भगैया पंचायत शिव मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित दुर्गा पोखर में स्नान करने गए थे. स्नान करने के क्रम में पोखर में गहरे पानी में चले जाने से डूबने से 2 लड़कों की मौत हो गई. वहीं स्नान कर रहे अन्य युवक किसी तरह बच निकले हैं. आस-पास के लोगों में मातम पसरा है. मृतकों में 23 वर्षीय दीपांकर कुमार एवं 21 वर्षीय रौशन कुमार शामिल हैं. घटना की सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय पीड़ित परिवार के बीच पहुंची और सांत्वना देकर ढांढ़स बंधाया.


Copy