BIG NEWS : BPSC 70वीं PT री-एग्जाम पर जनसुराज की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई आज, रिजल्ट रोकने की भी मांग

Edited By:  |
 Hearing today in Patna High Court on Jansuraj petition on BPSC 70th PT re exam.  Hearing today in Patna High Court on Jansuraj petition on BPSC 70th PT re exam.

PATNA : BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। री-एग्जाम की मांग को लेकर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ये याचिका जनसुराज की ओर से दायर की गई है। यह याचिका जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत दायर की है। याचिका में परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।

जनसुराज की मांग और PK का अनशन

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से अनशन पर हैं। तबीयत खराब होने के चलते उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 11 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अनशन के दौरान कई अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात कर अनशन खत्म करने की अपील की लेकिन प्रशांत किशोर ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने का ऐलान किया है।

सांसद पप्पू यादव और खान सर की याचिका

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी हाईकोर्ट में 150 पन्नों की याचिका दायर कर री-एग्जाम कराने और अभ्यर्थियों पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि कोचिंग माफियाओं की भूमिका इस आंदोलन को दबाने में रही है। वहीं, खान सर ने भी अभ्यर्थियों के समर्थन में याचिका दाखिल की है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

इससे पहले आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट जाने की सलाह देते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगें

1. री-एग्जाम कराया जाए।

2. 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाई जाए।

3. अभ्यर्थियों पर दर्ज FIR वापस ली जाए।

4. लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई हो।

आज हाईकोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जो परीक्षा और इससे जुड़े विवाद का भविष्य तय करेगा।