XUV थार रॉक्स की भव्य लॉन्चिंग : मंत्री लेसी सिंह ने बताया बेहतरीन मॉडल, कहा : युवाओं की है पहली पसंद

Edited By:  |
Reported By:
 Grand launch of XUV Thar Rocks  Grand launch of XUV Thar Rocks

PURNIA : पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में एक्सयूवी थार रॉक्स की भव्य लॉन्चिंग की गयी। महिंद्रा कंपनी द्वारा बनायी गयी थार की भव्य लॉन्चिंग के मौके पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह मुख्य अतिथि थीं।

XUV थार रॉक्स की भव्य लॉन्चिंग

वहीं, ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर बृजेश चंद्र मिश्रा ने फीता काटकर थार रॉक्स की लॉन्चिंग की । इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, थार रॉक्स के टेस्ट ड्राइव हेतु एक्सपर्ट चालक द्वारा खास तरीके से बनाए गए रास्ते पर चलाकर मौके पर मौजूद लोगों को दिखाया गया। यह रास्ता काफी उबड़-खाबड़ था।

मंत्री लेसी सिंह ने बताया बेहतरीन मॉडल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेसी सिंह ने कहा कि एक्सयूवी थार रॉक्स काफी बेहतरीन मॉडल है और युवाओं को काफी पसंद है। यह लग्जरी गाड़ी के साथ-साथ किसी भी रास्ते पर चलने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि रमेश चंद्र मिश्रा जी के सपनों को ब्रजेश ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर बृजेश चंद्र मिश्रा जी साकार कर रहे हैं।

वहीं, बृजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि थार रॉक खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ है। कई गाड़ी बुक कर लिए गये हैं। वहीं, थार रॉक सिटी राइडर को लेकर भी काफी उत्साह है।