JHARKHAND NEWS : बोकारो में सड़क किनारे फेंकी गई एक्सपायर्ड दवाइयां, ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई
बोकारो :सड़क किनारे दवाइयां फेंकने की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी चास के फोरलेन में दवाइयां फेंकी गई थीं। आज एक बार फिर बोकारो जिले के NH 320 पर आईटीआई मोड से रामगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे एक्सपायर्ड और शॉर्ट एक्सपायर्ड दवाइयां पाई गईं। इनमें वह दवाइयां भी शामिल थीं, जिनकी एक्सपायरी 6 महीने बाद होनी थी। सूचना मिलते ही क्षेत्र की ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची और फेंकी गई दवाइयों के सैंपल इकट्ठा किए। उन्होंने कहा कि वे इन दवाइयों की जांच करेंगी और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सड़क किनारे फेंकी गई जीवन रक्षक दवाइयों को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज़ करने की योजना भी बनाई गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध नहीं हो रही हैं, तब सड़क पर इस तरह फेंकी गई दवाइयां समाज के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हैं।