पटना को ग्रीन सिटी बनाने की कवायद तेज : मंत्री नितिन नवीन ने की सहयोग की अपील, कहा : हर किसी को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी
PATNA :राजधानी पटना को क्लीन और ग्रीन सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। पटनावासियों ने कूड़ेदान में कूड़ा गिराने का संकल्प भी ले लिया है लेकिन स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब शहर का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा।
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के सभा कक्ष में टोटल सेग्रीगेशन विषय पर आयोजित परिचर्चा में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों का सहयोग पटना को ग्रीन सिटी बनाने के लिए बेहद जरूरी है। इस परिचर्चा में महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चन्द्रवंशी, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त के अलावा पटना के सभी ऑटो संगठनों, ई-रिक्शा संगठनों, बैरिया बस स्टैण्ड के बस संचालकों ने भाग लिया।
ऑटो संगठन से अजय कुमार पटेल, मुर्तजा अली, नवीन मिश्रा, राज कुमार झा, बिजली प्रसाद, राजेश चौधरी, पप्पू कुमार, टिंकू कुमार, पप्पू यादव, प्रमोद कुमार, ई-रिक्शा से राजदेव पासवान, रवि रंजन सोनी, बस संकलकों में गजेंद्र सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए।