Bihar : नवादा में प्रेस दिवस पर DM ने पत्रकारों के योगदान को सराहा, गुलाब का फूल देकर किए सम्मानित, कहा : लोकतंत्र का प्रहरी है मीडिया

Edited By:  |
Reported By:
 DM praised the contribution of journalists on Press Day in Nawada.  DM praised the contribution of journalists on Press Day in Nawada.

NAWADA :राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से प्रेस दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम रवि प्रकाश, एडीएम, डीपीआरओ और पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि आईना दिखाने का सशक्त माध्यम मीडिया है और प्रजातंत्र का सशक्त प्रहरी है। राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने में प्रेस मीडिया की अहम भूमिका रहती है। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समाहरणालय सभा कक्ष में पत्रकारों गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। डीएम ने पत्रकारों के साथ चुनौतियों और समस्याओं पर भी चर्चा की।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस, उसकी मौलिकता, वर्तमान में पत्रकारिता की स्थिति, पत्रकारों की भूमिका पर विचार-विमर्श भी किया। मौके पर कई पत्रकार मौजूद थे।