Bihar News : नवादा में डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मियों को दिलाई शपथ, कहा : साथियों में राजभाषा की जलाए रखें ज्योति

Edited By:  |
Reported By:
DM administered oath to officials and personnel in Nawada DM administered oath to officials and personnel in Nawada

NAWADA :नवादा समाहरलणालय सभागार में जिला पदाधिकारी आशुतोष वर्मा द्वारा हिन्दी दिवस पर सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलायी गयी। राजभाषा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान अनुच्छेद 343 और 351 तथा राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में हम राज्य सरकार के कार्मिक यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों से प्रशिक्षण और प्राइज से अपने साथियों में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाए रखेंगे।

उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। अपने अधीनस्थ के हितों का ध्यान रखते हुए, अपने प्रबंधन को और अधिक कुशल और प्रभावशाली बनाते हुए राजभाषा-हिन्दी का प्रयोग, प्रचार और प्रसार बढ़ाएंगे। हम राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सदैव उर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहेंगे। जय राजभाषा, जय हिन्द।’’

जिला पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को हिन्दी में विषेष रूप से कार्य प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा में ही ज्यादा से ज्यादा कार्य करें और आपस में बातचीत का माध्यम भी हिन्दी भाषा ही हो। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर रजौली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, डीपीएम जीविका, कारा अधीक्षक, गोपनीय प्रभारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के सभी कर्मी उपस्थित थे।