केके पाठक और राजभवन में बढ़ी तकरार : फिर एक और चिट्ठी जारी, शिक्षा विभाग की मीटिंग में कुलपतियों के जाने पर लगायी रोक
PATNA :बिहार राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि ये और बढ़ता ही जा रहा है। जी हां, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा 15 मार्च को बुलायी गयी बैठक में कुलपतियों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। राजभवन ने सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को मीटिंग में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।
केके पाठक और राजभवन में बढ़ी तकरार
इस सिलसिले में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने एक चिट्ठी जारी की है और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को 15 मार्च को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पिछले महीने भी सभी यूनिवर्सिटी में लंबित परीक्षाओं के मुद्दे पर वीसी, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी थी लेकिन 28 फरवरी को पहली बैठक में कोई भी नहीं पहुंचा।
फिर एक और चिट्ठी हुई जारी
इसके बाद एक्शन में आते हुए शिक्षा विभाग ने सभी पदाधिकारियों का वेतन बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद फिर 7 मार्च को शिक्षा विभाग द्वारा फिर से मीटिंग बुलायी गयी, इसमें भी कोई शामिल नहीं हुआ लिहाजा एकबार फिर से मीटिंग का डेट फाइनल किया गया है और 15 मार्च की तारीख़ मुकर्रर की गई है।
हालांकि, राजभवन द्वारा चिट्ठी जारी होने के बाद फिर से इस मीटिंग में किसी भी कुलपति के शामिल होने के आसार कम हैं।