Bihar News : बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीमांचल पहुंचे डॉ. दिलीप जायसवाल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
PURNIA : बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल पहली बार सीमांचल पहुंचे। सीमांचल में प्रवेश करते ही डगरुवा ब्लॉक अंतर्गत बेलगच्छी चौक के पास मोहम्मद शमशाद आलम के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अभिनंदन समारोह में कई पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच और स्थानीय लोग मौजूद थे। मुखिया सह मुखिया संख्या अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि डॉ. दिलीप जायसवाल एक अच्छे और सुलझे हुए व्यक्ति हैं। जात धर्म से उठकर राजनीतिक करते हैं। हम लोग किसी पार्टी विशेष को सम्मान नहीं कर रहे हैं।
डॉ. दिलीप जायसवाल के व्यवहार और विचार से खुश होकर अभिनंदन समारोह रखे हैं। साथ ही मुखिया ने कहा कि डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल भूमि राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री रहने के साथ-साथ अब बीजेपी पार्टी ने उन्हें बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है, जो काफी खुशी की बात है।
वहीं, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हम वैसे नेताओं में से नहीं हैं, जो जात-पात की राजनीति करते हैं। डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने सीधे शब्दों में मंच को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग नेता बनने के लिए समाज में फूट डालने की कोशिश करते हैं, जो कहीं से भी सही नहीं है। अगर समाज का विकास करना है तो सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलना होगा.