JHARKHAND NEWS : जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण और मरम्मत की मांग

Edited By:  |
Demand for reconstruction and repair of dilapidated road Demand for reconstruction and repair of dilapidated road

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी जो विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक हैं, उन्होंने जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से अपील की है. उन्होंने जमशेदपुर प्रखंड में गोविंदपुर बाबा तिलका मांझी चौक से गदडा,रहरागोड़ा बाड़ीगोड़ा,सरजमदा,शंकरपुर,परसुडीह तक लगभग 8-9 किलोमीटर तक के सड़क निर्माण एवं मरम्मती के लिए निवेदन किया है. उन्होंने लिखा है कि ये घनी आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन जर्जर सड़क होने से क्षेत्र के लगभग 25 पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं. खासकर बच्चों को स्कूल आनेजाने में काफी दिक्कतें होती हैं. जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं. इसलिए पत्र के जरिए उन्होने जल्द से जल्द सड़क के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है.