JHARKHAND NEWS : लातेहार में 11वीं कक्षा की छात्रा का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Edited By:  |
Dead body of 11th class student found in stone, remains gave birth to murder disaster Dead body of 11th class student found in stone, remains gave birth to murder disaster

बीते 29 नवंबर को घर से गायब हुई थी छात्रा, चंदवा थानाक्षेत्र के शहरी इलाके की घटना

लातेहार:लातेहार जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के शहरी इलाके में एक 11वीं कक्षा की छात्रा का शव कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीते 29 नवंबर को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

आज सुबह, एक स्थानीय व्यक्ति ने चंदवा थाना पुलिस को सूचना दी कि पास के कुएं में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने शव को बाहर निकाला। छात्रा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है और कहा कि उनकी बेटी की जान जानबूझकर ली गई हो सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार के सदस्य इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। कई ग्रामीणों ने थाना परिसर के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।