Bihar : नवादा में शराब तस्करी पर नकेल, शराब लदी स्कूटी जब्त, तस्कर फरार
NAWADA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद बेखौफ शराब माफिया धड़ल्ले से शराब का तस्करी करने में कहीं से पीछे नहीं है. ताजा मामला नवादा का है, जहां शराब का अवैध का करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया टीओपी की पुलिस ने कलाली रोड मोहल्ले से एक स्कूटी पर लदे विदेशी शराब के जखीरे को बरामद किया है.
इससे पहले पुलिस शराब तस्कर को दबोच पाती, कारोबारी शराब लदे स्कूटी को छोड़कर फरार हो गए, जिससे स्कूटी से तलाशी के दौरान 9.750 लीटर शराब जब्त की गई है. न्यू एरिया टीओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कूटी में शराब की तस्करी हो रही है. टाउन थाना क्षेत्र के कलाली रोड मोहल्ले से 9.750 लीटर विदेशी शराब एवं एक स्कूटी जब्त किया गया.
न्यू एरिया टीओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि स्कूटी और शराब जब्त कर ली गई है. पुलिस फरार शराब तस्कर की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस स्कूटी से नंबर के आधार पर स्कूटी मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस स्कूटी और बरामद शराब जब्त कर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक नववर्ष पर शराब को खपाने की योजना थी, जहां शराब तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप है।