कांग्रेस मुख्यालय रांची में लगा जनता दरबार : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सुनी लोगों की समस्या, आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश

Edited By:  |
congress mukhyalaya ranchi mai laga janta darbaar congress mukhyalaya ranchi mai laga janta darbaar

रांची: झारखंड में नई सरकार गठन के बाद से सीएम हेमंत सोरेन के साथ सभी विभागीय मंत्री काफी एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं. झारखंड के मंत्री जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुनने के साथ पदाधिकारी को अवश्यक दिशा-निर्देश में दे रहे हैं.

झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जनता की समस्या सुनी. इस दौरान कुल 40 शिकायतें मंत्री के पास पहुंची. इसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य से जुड़े 8 शिकायतों के साथ नौकरी से संबंधित 7,जमीन विवाद और को ऑफिस के 3 और थाना से संबंधित 2 आवेदन के साथ मंईयां सम्मान और अबुआ आवास से संबंधित शिकायतों को मंत्री ने सुना और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

जनता दरबार में पहुँचे नगड़ी अंचल के एक फरियादी ने बताया कि उसकी 14 डिसमिल जमीन को चार डिसमिल कर दिया गया. वह सुधार के लिए एक साल से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. राजस्व कर्मचारी और सीआई की तरफ से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. वहीं दूसरे फरियादी फार्मासिस्ट थे. वह प्राइवेट कॉलेजों की शिकायत लेकर पहुँचे थे. उनका कहना था कि परीक्षा में पैसा लेकर पास कर दिया जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है. क्योंकि अगर कोई फार्मासिस्ट बिना जानकारी के काम करता है तो वह गलत दवा दे सकता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य का नुकसान होगा.

लोगों की समस्या सुन रहे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों की परेशानियों से मैं अवगत होने के साथ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं और 14 के बाद आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. साथ ही जनता दरबार में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में लगातार जनता दरबार लगा कर जनता की समस्या सुनी जा रही है और आवेदन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा रहा है.

कांग्रेस जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को हल करने की कोशिश में जुटी हुई है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. अब देखना होगा कि मंत्री के निर्देशों को अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---