बिहार को CM नीतीश देंगे बड़ी सौगात : 8858 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, 7493 किलोमीटर सड़कों और 140 पुलों का होगा निर्माण
PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 8858 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इसका आयोजन शुक्रवार को 'संकल्प' में पूर्वाह्न 11 बजे होगा।
बिहार को CM नीतीश देंगे बड़ी सौगात
इस ऐतिहासिक कदम से बिहार के ग्रामीण इलाकों में न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि व्यापार और शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1773 ग्रामीण पथों और 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लंबाई 2974 किलोमीटर है। इन पर कुल 2348 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इसके अलावा वे 7493 किलोमीटर लंबे 4250 ग्रामीण पथों और 140 पुलों का कार्यारंभ भी करेंगे, जिन पर 6510 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कुल योजनाएं: 6199
कुल लागत: 8858 करोड़ रुपये
पथों की कुल लंबाई: 10,467 किलोमीटर
पुलों की संख्या: 176
8858 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इन परियोजना के पूरा हो जाने के बाद मुख्यमंत्री के उस वादे को अमलीजामा पहनाने में बड़ी मदद मिलेगी, जिसमें उन्होंने बिहार के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना तक अधिकतम पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम राज्य के विकास को नई दिशा देगा। बिहार के ग्रामीण और शहरी इलाकों में तेजी से विकसित हो रहा इन्फ्रास्ट्रक्चर एक बेहतर भविष्य की तस्वीर पेश करता है।