BREAKING NEWS : CM नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा,जानें किन्हें मिला गृह विभाग..

Edited By:  |
CM Nitish Kumar distributed departments among ministers, know who got the Home Department CM Nitish Kumar distributed departments among ministers, know who got the Home Department

PATNA -बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है.सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास ही रहेगा.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त,वाणिज्य विभाग दिया गया है जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि विभाग दिया गया है.वहीं शिक्षा विभाग जेडीयू के विजय चौधरी को दिया गया है.इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.इस अधिसूचना में विभागोों के देखें तो 2020 के अनुसार ही बीजेपी और जेडीयू के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है.बीजेपी कोटे के विभाग को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,एवं विजय सिन्हा के साथ ही प्रेम कुमार को दिया गया है जबकि जेडीयू कोटे के विभागो को सीएम नीतीश कुमार के साथ ही मंत्री विजय चौधरी एवं विजेन्द्र यादव को जिम्मेवारी सैंपी गयी है.वहीं जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को भी दो विभागों की जिम्मेवारी दी गयी है.वहीं निरदलीय सुमित सिंह को एक विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.


इस अधिसूचना के अनुसार सीएम नीतीश के पास सामान्य प्रशासन, गृह,मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी एवं निर्वाचन विभाग की जिम्मेवारी रहेगी.वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त,वाणिज्य कर,नगर एवं आवास,स्वास्थ्य,खेल,पंचायतीराज,उद्योग,पशु एवं मत्स्य संसाधन और विधि विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है,जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि,पथ निर्माण,राजस्व एवं भूमि सुधार,गन्ना उद्योग,खान एवं भूतत्व,श्रम संसाधन,कला संस्कृति एवं युवा विभाग,लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थय अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.

बीजेपी कोटे के एक अन्य मंत्री डॉ प्रेम कुमार को सहकारिता,पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण,आपदा प्रबंधन,पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन,और पर्यटन विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन,संसदीय कार्य,भवन निर्माण,परिवहन,शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दिया गया है जबकि नीतीश कैबिनेट के सबसे बुजुर्ग बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा,योजना एवं विकास.मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन,ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक विभाग दिया गया है.


पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी और अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति कल्याण की जिम्मेवारी दी गयी है,जबकि निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.

मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना - -