Bihar : दिल्ली चुनाव में BJP की ऐतिहासिक जीत पर CM नीतीश ने दी बधाई, कहा : 'जनता ने PM मोदी जी पर जताया विश्वास'

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish congratulated BJP on its historic victory in Delhi elections.  CM Nitish congratulated BJP on its historic victory in Delhi elections.

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है। इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं। दिल्ली की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।"

देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस संदेश को बीजेपी समर्थकों ने महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया बताया है।

दिल्ली में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि बीजेपी की नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा और नई सरकार की पहली प्राथमिकताएं क्या होंगी?