Chhath Puja 2024 : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, भगवान से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
chhath puja 2024 chhath puja 2024

रांची: लोकआस्था,पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर रांची के हटनिया तालाब छठ घाट पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर झारखंडवासियों की सुख-समृद्धि,खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जयप्रकाश नगर,पहाड़ी टोला निवासी विष्णु उरांव (ट्रक ड्राइवर) की धर्मपत्नी पिंकी देवी,अलकापुरी,रातू रोड निवासी संजय चौधरी (ऑटो ड्राइवर) की धर्मपत्नी उर्मिला देवी,मेट्रोगली,बिरला मैदान निवासी सुरेश लोहरा (रिक्शा चालक) की धर्मपत्नी पूनम देवी एवं कचहरी चौक में पान दुकान चलाने वाले विनोद वर्मा आदि छठव्रती के परिजनों के साथ भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की अलौकिक परंपरा निभाने की संस्कृति सदियों से चली आ रही है. छठ महापर्व प्रकृति,कृतज्ञता,सामाजिक तथा पारिवारिक एकता का प्रतीक है. मैं इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं देता हूं. छठी मईया एवं भगवान सूर्य देव से प्रार्थना है कि समस्त झारखंडवासियों के कल्याण के साथ-साथ सुख,समृद्धि,खुशहाली,शांति एवं निरोगी काया प्रदान करें.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---