पोस्टर पर कालिख : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बारे मे लिखा अपशब्द..

Edited By:  |
breaking  Black spots on the poster of Baba Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham breaking  Black spots on the poster of Baba Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham

patna:-पांच दिवसीय हनुमंत कथा में पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को देखने और सुनने के लिए लोगों की अपार भीड़ जुट रही है..वहीं दूसरी ओर बाबा का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से विरोध भी हो रहा है....


सोमवार को बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का पोस्टर फाड़ दिया गया था..वहीं अब उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी गई है... पोस्टर पर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के लिए अपशब्दों लिखे गए हैं.उनके बारे में चोर और 420 लिखा गया है.

बतातें चलें कि बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार दौरे पर राजनीति भी खूब हो रही है.आमंत्रण के बाद भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके दरबार मे नहीं गए..सीएम नीतीश कुमार ने बाबा के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर आपत्ति जताई हैं. वहीं बीजेपी के नेता और मंत्री लगातार बाबा के दरबार मे हाजिरी लगा रहें हैं.सुशील मोदी ने बिहार में ज्यादा से ज्यादा समय देने की मांग बाबा से की है. वहीं बाबा ने सितंबर माह में धार्मिक नगरी गया में दरबार लगाने का एलान कर दिया है.और मुजफ्फरपुर में उनकी टीम कार्यक्रम स्थल की तय करने गयी हुई है.