BIG BREAKING : BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए पास, यहां देखें परीक्षा परिणाम
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी हो गया है। इसबार परीक्षा में कुल 21,581 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 70वीं BPSC परीक्षा में कुल 1964 पदों पर भर्ती निकली है। इसको लेकर 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में करीब 3.28 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यहां देखें रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बड़ी बात ये है कि BPSC 70वीं री-एग्जाम की मांग को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आयोग ने BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है।
आयोग के मुताबिक '13 दिसंबर 2024 को बिहार के 911 सेंटर्स और 4 जनवरी 2025 को पटना में 22 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। रिजल्ट पहले की तरह 45 दिनों के अंदर जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 3, लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।'