BIG NEWS : बांग्लादेश में बवाल के बाद बिहार पुलिस सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी, सीमांचल के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
PURNIA :बिहार पुलिस ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा और सत्ता विरोधी आंदोलनों के बाद राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. बांग्लादेश की घटना को लेकर बिहार पुलिस भी सतर्क हो गई है.
बांग्लादेश हिंसा के बाद बिहार पुलिस सतर्क
बिहार पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किया है. सीमावर्ती इलाकों में बिहार पुलिस सघन जांच अभियान में जुट गई है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता को लेकर खास आदेश जारी किया गया है. इसमें पश्चिम बंगाल से लगती बिहार की सीमा में सीमावर्ती जिलों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी गई है.
इसमें सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने कहा गया है. बिहार के तीन जिले पश्चिम बंगाल से लगते हैं. इसमें कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के जिलों की सीमा पड़ोसी राज्य से लगती हैं.
सीमांचल के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
हालांकि, पश्चिम बंगाल के पूर्वी भाग के कई जिले और जल क्षेत्र बांग्लादेश से लगते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और बिहार के सीमा क्षेत्र से बांग्लादेश के नजदीक होने के कारण ऐसी आशंका है कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं. इन स्थितियों में वे पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश में करने की कोशिश करेंगे.
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि इसी को देखते हुए पुलिस ने सीमांचल के इलाकों को लेकर खास सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।