मार गिराया गया बिहार का मोस्टवांटेड : पूर्णिया पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, 6 अपराधी भी गिरफ्तार, बोले SP - नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी
PURNIA :पूर्णिया पुलिस और बिहार एसटीएफ ने मोस्टवांटेड आदिल उर्फ बाबर को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस की माने तो अमौर थाना क्षेत्र में वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ डकैती की योजना बना रहा था, जिसके बाद पुलिस को इसकी भनक लगते ही एक्शन में आयी और उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन अपराधियों द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2024 की शाम अमौर थाना को इस आशय की गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात इनामी फरार अपराधी बाबर उर्फ पापड़ उर्फ आदिल, पिता अली मोहम्मद उर्फ सोसा, निवासी पतलुआ, थाना व जिला किशनगंज अपने गिरोह के सदस्यों के साथ निश्चितपुर, दालकोला, पश्चिम बंगाल में डकैती और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है और यह गिरोह अमौर थाना क्षेत्र के ग्राम गरहरा में डकैती की कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।
इस सूचना का सत्यापन अमौर थाना द्वारा अनगढ़ थाना के साथ मिलकर की गई तो उपर्युक्त बातों की पुष्टि हुई। तत्पश्चात. एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिमसें पूर्णियां पुलिस के पदाधिकारियों/कर्मियों तथा विशेष कार्य बल के पदाधिकारियों/जूनियर कमाण्डों को शामिल किया गया। यह छापेमारी दल गरहरा चौक पहुंचकर एंबुश लगाकर बाबर गिरोह के आने की प्रतीक्षा करने लगी। इसी बीच रात्रि समय करीब 10:30 बजे एक चार पहिया वाहन छापेमारी दल को आता हुआ दिखाई दिया।
उक्त वाहन को छापेमारी दल के सदस्यों ने रूकने का इशारा किया तो उक्त स्कॉर्पियो वाहन को उसके चालक ने उसे तेजी से घुमाकर अमौर-रौटा रोड की ओर भागने लगे। छापेमारी दल अपने-अपने सरकारी वाहन से उक्त स्कॉर्पियो का पीछा कर उसे घेरने का प्रयास करने लगी। तभी हलालपुर चौक से थोड़ा पीछे रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी कैम्प के निकट रात करीब 11:00 बजे अपने को घिरता देख उक्त स्कॉर्पियो वाहन से उतरकर अपराधी पुलिस बल को निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग करने लगे, जिस पर छापामारी दल के सदस्य अपने-अपने वाहन से उतरकर रोड के किनारे मोर्चा लेकर बोलें कि "हमलोग पुलिस वाले है, फायरिंग बंद करो और आत्मसर्मपण करो।
यह आह्वान तीन-चार बार किया गया और उन अपराधियों को अपने आप को कानून के हवाले करने के लिए बोला गया। फिर भी अपराधी पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायरिंग करते रहें। इसी कम में अपराधियों की ओर से चलायी गई गोली से सुरक्षार्थ बचने व छिपने के क्रम में गिरने से छापामारी दल के सदस्य घायल हो गए। इसे देखते हुए पुलिस की ओर से धारित पिस्टल और एके-47 रायफल से कुल 11 चक्र गोलियां आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई।
इस दौरान अपराधियों की ओर से करीब 20-25 चक्र फायरिंग पुलिस पार्टी पर की गई। कुछ समय पश्चात अपराधियों की ओर से फायरिंग बंद हो गयी, जिसके बाद छापेमारी दल आगे बढी तो देखा कि छह-सात अपराधी धान के खेत की ओर भाग रहे हैं, जिसमें से छह अपराधी यथा 1. नुर्सीद आलम, पिता अनावरूल हक, साकिन डायरन सिमलिया, थाना बायसी, जिला पूर्णियां; 2. दिलदार, पिता अजीबुल, साकिन चनकी ताराबाड़ी, थाना बायसी, जिला पूर्णियां; 3. अकबाल हुसैन, पिता अब्दुर रहमान, साकिन लाहसारा, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: 4. सहिनुर उर्फ सैनुल, पिता मजरूल, साकिन सुरजापुर पतलुआ, थाना किशनगंज, जिला किशनगंज: 5. मो० असलम, पिता मो० राहिद आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज तथा सायेन बाबु, पिता साबीर आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज को पकड़कर अपनी गिरफ्त में लिया गया।
उसके बाद छापेमारी दल द्वारा पकड़े गये अपराधियों को साथ लेकर धान के खेत में पहुंची और टॉर्च की पर्याप्त रोशनी में देखी तो एक अपराधी मुंह के बल गिरा हुआ है, जिसे देखने पर प्रथमदृष्टया मृत प्रतीत हुआ। उक्त अपराधी के बाएं हाथ में एक छोटा हथियार देशी पिस्तौल तथा दाहिने हाथ के निकट एक बड़ा हथियार देशी कार्बाइन गिरा पड़ा पाया गया। साथ के पकड़ाये अपराधी द्वारा गिरे हुए मृत अपराधी की पहचान कुख्यात इनामी व फरार अपराधी बाबर खान उर्फ पापड़ उर्फ आदिल, पिता अली मोहमद उर्फ सोसा, साकिन पतलुआ, थाना व जिला किशनगंज के रूप में पुष्ट किया गया।
इसके बाद परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर को सूचित किया गया। विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की विशिष्ट दल घटनास्थल पर पहुंचकर मृत अपराधी के पास पड़े देशी पिस्टल को खोलने पर गैगजीन में गोली पाया गया और देसी कार्बाइन को खोलने पर गोली पाया गया। सभी पकड़ाये छह अपराधियों की तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए तलाशी ली गई, जिस दौरान जब्त सामानों की जब्ती सूची तैयार की गई है। इस घटना में थानाध्यक्ष, अमौर थाना/थानाध्यक्ष, अनगढ़ थाना सहित विशेष कार्य बल के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी जख्मी हुए हैं। घटनास्थल के समीप धान के खेत एवं आसपास से निम्नांकित कारतूस/खोखा बरामद हुए हैं:-
1.9 एमएम की एक जिंदा गोली;
2.0.315" का एक खाली खोखा
3. 0.303" का एक खाली खोखा
4.9 एमएम का तीन खाली खोखा
5.7.62 एमएम का चार खाली खोखा
6.7.65 एमएम का एक खाली खोखा
मृत बाबर खान एवं उसके पकड़ाए उपर्युक्त 6 सहयोगियों के विरुद्ध एकमत होकर डकैती की योजना बनाने के उद्देश्य से जमा होने, अवैध आग्नेयास्त्र से पुलिस पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने व जान जोखिम में डालने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अमौर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111/310(4)/310(5)/109/121/ 121(1)/125 (ए) एवं 25(1-b)a/25(1- AA)/26/27/35 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक एवं गिरफ्तार अपराधियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटनास्थल का सूक्ष्तम मुआयना विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर के द्वारा किया गया है।
मृतक के शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी के द्वारा तैयार की गई और अन्त्य परीक्षण दंडाधिकारी की मौजूदगी में कराकर मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंपने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में जख्मी पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया जा चुका है। घटना में प्रयुक्त सरकारी शस्त्रों और अपराधियों के द्वारा प्रयुक्त शस्त्रों को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर के द्वारा जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मृत अपराधी बाबर खान उर्फ पापड़ उर्फ आदिल, पिता अली मोहमद उर्फ सोसा, साकिन पतलुआ, थाना व जिला किशनगंज का नाम पूर्णियाँ पुलिस के टॉप-10 सूची में समाहित था। यह पूर्णियां, कटिहार एवं किशनगंज जिलों के करीब एक दर्जन डकैती, लूट, पुलिस पर हमला, आदि कांडों में फरार व वांछित था।
अधिकतर कांडों में फरार रहने के कारण उसे फरार दर्शाते हुए उसके विरुद्ध आरोप-पत्र समर्पित किया गया था। इन तीनों जिलों में उसके विरुद्ध दर्ज कांडों में फरारी-रॉल समर्पित था। यह एक सक्रिय कुख्यात (Notorious) अपराधी था, जिस पर पूर्णियां पुलिस की ओर से 50,000/- (पचास हजार) रुपये, किशनगंज पुलिस की ओर से 50,000/- (पचास हजार) रुपये, एवं कटिहार पुलिस की ओर से 50,000/- (पचास हजार) रुपये का इनाम घोषित था।
मृत कुख्यात व इनामी बाबर खान उर्फ आदिल खान के विरुद्ध पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज जिलों के विभिन्न थानों में निम्नानुसार आपराधिक इतिहास पाया गया है:-
1. बायसी, पूर्णियां थाना कांड संख्या 168/20, दिनांक 12.07.2020, धारा 395 भा०द०वि०; (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
2.बायसी, पूर्णियां थाना कांड संख्या 18/21, दिनांक 13.01.2021, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 शस्त्र अधिनियम तथा 3/4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमः (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
3.रौटा, पूर्णियां थाना कांड संख्या 58/22, दिनांक 02.05.2022, धारा 395/397 भा०द०वि०, (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
4.बायसी, पूर्णियां थाना कांड संख्या 206/22, दिनांक 26.05.2022, धारा
395 भा०द०वि०; (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
5.बलरामपुर (तेलता), कटिहार थाना कांड संख्या 99/21, दिनांक 14.06.2021, धारा 395/397 भा०द०वि०; (फरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
6.बलरामपुर, कटिहार थाना कांड संख्या 123/21. दिनांक 05.08.2021, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 शस्त्र अधिनियम तथा 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
7. बारसोई, कटिहार थाना कांड संख्या 44/22. दिनांक 07.03.2022, धारा 395/397 भा०द०वि०; (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)
8.किशनगंज थाना कांड संख्या 561/16, दिनांक 07.12.2016, धारा 25(1-b)a/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 392 भा०द०वि०; (जेल गया था और वर्ष 2017 में आरोप-पत्रित भी हुआ था)
9.कोचाधामन, किशनगंज थाना कांड संख्या 11/2024, दिनांक 02.02 2024, धारा 395/397 भा०द०वि० एवं धारा 27 शस्त्र अधिनियम तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमः (फिरार) 10. कोचाधामन, किशनगंज थाना कांड संख्या 12/2024, दिनांक 02.02.2024, धारा 353/307/34 भा०द०वि० एवं धारा 27 शस्त्र अधिनियम तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमः (फिरार) 11. बहादुरगंज, किशनगंज थाना कांड संख्या 51/2021, दिनांक 20.02.2021, धारा 395/397 भा०६०वि० (फिरार दिखाए हुए आरोप-पत्र समर्पित)।
बाबर के सहयोगियों, जिन्हें अपराधस्थल से गिरफ्तार किया गया है, उनका विवरण :-
1.नुर्सीद आलम्, पिता अनावरूल हक, साकिन डायरन सिमलिया, थाना बायसी, जिला पूर्णियां
2. दिलदार, पिता अजीबुल, साकिन चनकी ताराबाडी, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ;
3. सहिनुर उर्फ सैनुल, पिता मजरूल, साकिन सुरजापुर पतलुआ, थाना किशनगंज,
4. मो० असलम, पिता मो० राहिद आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज
5. सायेन बाबु, पिता साबीर आलम, साकिन घनपुरा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज
6. अकबाल हुसैन, पिता अब्दुर रहमान, साकिन लाहसारा, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल,
बरामदगी :-
1. तीन देशी पिस्तौल,
2. तीन देशी कट्टा:
3. एक कार्बाइन;
4. 37 जिन्दा कारतूस (7.65 एम, 8 एमएम सहित);
5. बिन्डोलिया;
6. चार मैगजीन
7. एक उजला रंग का स्कॉपियो, निबंधन संख्या WB54H8130;
8. 9 एमएम का एक जिन्दा गोली;
9. 0.315" का एक खाली खोखा,
10.0.303" का एक खाली खोखा;
11.9 एमएम का तीन खाली खोखा,
12. 7.62 एम०एम० का चार खाली खोखा;
13. 7.65 एम०एम० का एक खाली खोखाः
छापेमारी दल :-
1. पु०नि० अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, अमौर थाना,
2. पु०नि० कुमार कुणाल सौरव, थानाध्यक्ष, अनगढ़ थाना,
3. पु०नि० ज्ञान रंजन, थानाध्यक्ष रौटा थाना
4. पु०अ०नि० घनश्याम मुरारी, एस०टी०एफ०
5. पु०अ०नि० चंदन कुमार यादव, एस०टी०एफ०
6. पु०अ०नि० अंनत राम, अमौर थाना
7. पु०अ०नि० विकास कुमार, अमौर थाना,
8. जे०सी०-814 संतोष कुमार,
9. जे०सी०-986 मुकेश कुमार,
10. जे०सी०-26 आनंद प्रियदर्शी,
11. जे०सी०-1355 मुजाहिदुल इस्लाम
12. पूर्णियां जिला बल के अन्य सशस्त्र बल