बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम कल से.... : 1523 केंद्रो पर होगी परीक्षा, 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Edited By:  |
 Bihar Board Inter Exam from tomorrow.... Examination will be held at 1523 centres, 13 lakh candidates will appear  Bihar Board Inter Exam from tomorrow.... Examination will be held at 1523 centres, 13 lakh candidates will appear

पटना : बिहार बोर्ड इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी गुरुवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 12 फरवरी तक होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार इंटर की परीक्षा में इस बार 13,04, 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें करीब 6,77,921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, पटना जिले की बात की जाएं तो यहां 77,012 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 36,524 छात्राएं एवं 40, 488 छात्र हैं। पटना में 78 केन्द्र समेत बोर्ड ने राज्यभर में 1,523 केंद्र बनाये हैं।


जानकारी मिल रही है कि पहले दिन यानी गुरुवार को पहली पाली में बॉयोलॉजी और कला की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। पहले पाली सुबह साढ़े 9 बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों को एंट्री मिलेगी। मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।


इस दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए समिति की ओर से राज्य के सभी डीएम और एसपी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी। हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी।


अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में भी छात्रों के हित में वस्तुनिष्ट एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा, अर्थात जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे।यूनिक आइडी भी की गयी जारी: प्रत्येक विद्यार्थी को बीएसईबी यूनिक आईडी जारी की गयी है। सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है।

आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या घर पर छूट जाएगा वैसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें। इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे। साथ ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के दौरान छात्रों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी है।