BIG BREAKING : सरायकेला में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति की मौत, घटना से सनसनी
सरायकेला:बड़ी खबर सरायकेला से है जहांहाता से चाईबासा जाने वाले राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी. हादसे में पति और पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल के समीप शुक्रवार को करीब 10:00 बजे रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी घायल हो गये. घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि पति पत्नी किसी शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हेंसल के समीप ये हादसा हुई. उस समय किसी ने नहीं देखा.चुकी रात का वक्त था. ज्यादा तर रात में भारी वाहनों का आवागमन होता है.घटना घटने के कुछ देर बाद राहगीरों ने स्कूटी के नीचे दबे घायल अवस्था में पति को और उसकी पत्नी सड़क के पार झाड़ियों में देखा,दोनों कोTMHपहुंचाया गया,जहाँ दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान एदल पंचायत के नाटय रुली गाँव के पूर्व वार्ड सदस्य अरुण महतो और उनकी पत्नी निर्मला महतो के रूप में हुई है. अरुण महतो कुछ वर्षों से हाता अपने परिवार के साथ रह रहा था.