BIG NEWS : भोजपुर में सर्राफा दुकान में लूट की बड़ी कोशिश, दुकानदार ने दिखायी सूझबूझ और फिर....

Edited By:  |
 Big attempt at robbery in bullion shop in Bhojpur  Big attempt at robbery in bullion shop in Bhojpur

BHOJPUR : भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की कोशिश की, जिसका CCTV वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में अपराधियों को साफ देखा जा रहा है, जिसमें 4 लोग लूट के लिए हाथ में हथियार लेकर दुकान में घुसे।

दुकानदार के शोर मचाने पर लुटेरे बाइक पर सवार होकर छपरा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि, दुकानदार की सूझबूझ और शांति से काम लेने के कारण लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की लूट होने से बच गई।

लुटेरे बाइक पर सवार होकर छपरा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि चार हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसते हैं और ग्राहकों और दुकान के कर्मचारियों को धमकाते हुए सोने-चांदी के गहनों को बैग में डालने लगते हैं। तभी अचानक दुकान के बाहर से किसी ने शोर मचाया, जिससे अपराधी घबराए और जल्दी से बैग छोड़कर अपनी बाइक पर सवार हो गए। वे बबुरा की ओर भाग निकले।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने तुरंत आरा-छपरा हाइवे पर गश्त बढ़ा दी। दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने सोने-चांदी के गहने बैग में डाल लिए थे लेकिन दुकान के कर्मचारी पिंटू शर्मा ने दूसरी गेट से बाहर निकलकर शोर मचाया, जिससे अपराधी भागने पर मजबूर हो गए।

दुकानदार ने कोइलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष नरोतम चंद्रा ने बताया कि अपराधी नकाब में थे और गहने बैग में भरने के बाद भाग गए। उन्होंने कहा कि दुकानदार के बेटे की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)