बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 : CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हुए शामिल
NEWS DESK : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर,न्यू टाउन,कोलकाता,पश्चिम बंगाल में बुधवार से शुरु हो रहे दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स,उद्यमियों एवं निवेशकों को संबोधित किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आमंत्रित किये जाने के बाद बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल हुए. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 5 और 6 फरवरी को कोलकाता में आयोजित किये जा रहे हैं. यह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आठवां संस्करण है. सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ समिट में भाग लेने के लिए बुधवार को विशेष विमान से कोलकाता गये. समिट की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री 6 फरवरी की शाम रांची लौटेंगे. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.