बड़ी सफलता : पाकुड़ पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को दबोचा
पाकुड़ : बड़ी खबर पाकुड़ से जहां पुलिस ने व्यवसायियों से हथियार के बल पर वसूली करने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 2 अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. पकड़े गये आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस समेत 4 मोबाइल जब्त किया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में बताया कि वसूली बाज गिरोह के चार आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. साथ ही इनके पास से 1 पिस्टल,9 जिंदा कारतूस सहित 4 मोबाइल बरामद की है. वहीं एसपी प्रभात से बताया कि इन अपराधियों का काम बड़े बड़े व्यवसायियों को पिस्टल के बल पर धमका कर उन्हें रूपये की वसूली करना होता था. साथ ही अगर वसूली नहीं दिया जाता तो ये किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते थे. जिसे पाकुड़ पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने 4 आरोपी को जेल भेज दिया है और गिरोह के दो अपराधियों की धर पकड़ के लिए जुटी है.