Bihar : बाबा बागेश्वर इस दिन आएंगे बिहार, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी भी होंगे साथ, साधु-संतों का होगा जुटान
BANKA :बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 मार्च को बांका जिले के धोरैया प्रखंड स्थित गोरा गांव आएंगे। वे दुर्गा मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ और चंडी यज्ञ में शामिल होंगे। इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर पूज्य अवधेशानंद गिरी समेत कई अन्य संत-महात्मा भी मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
महायज्ञ में जुटेंगे संत-धर्माचार्य
यज्ञ समिति के आयोजक कौशल सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में आचार्य पंडित गौरव कृष्ण चंद्र शास्त्री की अगुवाई में 4 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 महिलाएं भाग लेंगी। संध्या में संजीव कृष्ण ठाकुर द्वारा भागवत कथा का आयोजन होगा। वहीं, द्वारिका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद महाराज सहित कई धर्मगुरु मंदिर की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराएंगे।
श्रद्धालुओं का उमड़ेगा जनसैलाब
बाबा बागेश्वर के प्रवचन व दिव्य दरबार को लेकर बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन समिति ने सुरक्षा व व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
पहले भी बिहार आ चुके हैं बाबा बागेश्वर
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले भी बिहार के कई स्थानों पर प्रवचन कर चुके हैं। मई 2023 में पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था, जबकि सितंबर 2024 में गया में उनका सीमित स्तर पर एक कार्यक्रम हुआ था। अब 9 मार्च को बांका में आयोजित इस भव्य अनुष्ठान में वे एक विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे।