JHARKHAND NEWS : CM से गुलाम अहमद मीर, बेला प्रसाद, केशव महतो कमलेश एवं प्रदीप यादव ने की मुलाकात

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने औपचारिक मुलाकात की.

इस मौके पर राज्य एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों / मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. इसके साथ राज्य में संचालित विकास एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रियाज़ अहमद भी मौजूद थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--