Bihar : डोर-टू-डोर बनवाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में लगाया जाएगा कैंप

Edited By:  |
Reported By:
 Ayushman card will be made door-to-door  Ayushman card will be made door-to-door

PATNA : पटना शहरवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में एक साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिससे सभी लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी सफाई इंस्पेक्टर एवं नोडल द्वारा घर-घर जाकर आम जनों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग की पहचान भी की जाएगी। इसके साथ ही घर-घर जाकर भी उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।

वार्ड एवं अंचल कार्यालय के पास लगेगा कैंप

पटना नगर निगम द्वारा नगर निगम के वार्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के पास ही कैंप लगाया जाएगा, जिससे आम जनों को सुविधा मिले। 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सोमवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही नगर निगम के लिए 75 लॉगिन आईडी क्रिएट किया गया, जिससे सफाई इंस्पेक्टर आयुष्मान कार्ड निर्माण कर सकेंगे।

इसके साथ ही कर्मियों को आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं, इसके लाभ एवं आमजन को सुविधा के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि कर्मियों द्वारा आधार पर अंकित जन्मतिथि के अनुसार 70 वर्ष की गणना की जाएगी।

नगर आयुक्त द्वारा सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया। कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, उनकी उम्र 70 साल हो। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा समन्वय के साथ इसे पूरा करना है। प्रशिक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।