तनिष्क लूटकांड के बाद लुटेरों का बढ़ा मनोबल! : स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश, कैशियर की चालाकी से अरमानों पर फिर गया पानी
PURNIA :पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की। बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुबह 9 बजे ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट करने की कोशिश की।
तनिष्क लूटकांड के बाद लुटेरों का बढ़ा मनोबल!
बताया जा रहा है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट की नीयत से एक लुटेरा हेलमेट पहन और हाथों में चाकू लेकर अंदर घुसा और चाकू दिखाते हुए बैग के अंदर सभी सामान भरने की बात कही, जिसके बाद बैंक के इंचार्ज अभय कुमार ने कैशियर को बैग में रुपये भरने की बात कही लेकिन कैशियर ने चालाकी दिखाते हुए बैंक में लगा सायरन बजा दिया।
स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश
सायरन की आवाज़ सुनते ही अपराधी मौके से फरार हो गये। बैंक के अधिकारियों की माने तो बैंक से कुछ ही दूरी पर बाइक लगायी गयी थी, जिसके कारण वह भागने में सफल रहा। इसके बाद तुरंत इस घटना की जानकारी सहायक खजांची थाने को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त करने में जुट गयी है।
कैशियर की चालाकी से फिर गया पानी
बड़ी बात ये है कि पूर्णिया में बीते दिनों ही तनिष्क शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस लूटकांड का पुलिस ने अबतक सफल उद्भेदन नहीं किया है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है लिहाजा लूट की एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अपराधियों ने सोमवार का दिन चुना।
बड़ी बात ये है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी फाइनेंस बैंक में एक भी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। बगैर किसी गार्ड के ही ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक चल रहा है लिहाजा कहा जा सकता है कि ये बैंक की घोर लापरवाही है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।
सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।